यह वर्ष Technology की दृष्टि से परिवर्तनों का वर्ष रहा है। नए साल के साथ लगभग सभी क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ने व अनेकों नए परिवर्तनों की संभावना है। इन परिवर्तनों से शिक्षा का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। कोरोना काल के बाद से ही education के क्षेत्र में रोज नए परिवर्तन हो रहे हैं व आने वाले समय में टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व कई अन्य परिवर्तनों के और भी इस्तेमाल होने की संभावना है। लेकिन ऐसे कौन से trends हैं जो शिक्षा जगत में नए साल में आने वाले हैं व उनके द्वारा छात्रों और शिक्षकों को क्या लाभ व सहायता मिल सकती है, इसी बात को और भी अच्छे से समझने के लिए सुनें Parikshit Bhardwaj का ये खास पोडकास्ट।
परीक्षित, Dainik Jagran के डिजिटल एजुकेशन पोर्टल Jagran Josh के Head of Content हैं। ये पिछले कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। साथ ही शिक्षा जगत में होने वाले नए प्रयोगों पर पैनी नजर रखते हैं। तो चलिए इस podcast के जरिए जानते हैं education sector में आने वाले नए ट्रेंड्स के बारे में। ऐसी ही और educational updates के लिए फॉलो करें परीक्षित को उनके Koo handle पर @iamparikshit
साथ ही देश दुनिया से जुड़ी सभी ट्रेंडिंग खबरों के लिए Dainik Jagran को Koo App पर फॉलो करना न भूलें।