साल 2021 बीतने वाला है और नए साल में अब कुछ ही समय शेष है। हम सभी नए साल को लेकर उत्साहित हैं लेकिन साथ ही यह मौका भी है साल 2021 के खास इवेंट को याद करने का। यह साल अनेकों उतार-चढ़ाव से भरा रहा। Corona की वेब के साथ कुछ दिल को हिला देने वाली घटनाएं हुई तो वहीं कुछ ऐसे पल भी आए जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया। कोरोना से लड़ाई में हमने एक तरफ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया तो वहीं दूसरी तरफ कई अन्य देशों को वैक्सीन प्रदान कर इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में दुनिया का प्रतिनिधित्व भी किया। साल के आखिरी दिनों में हम याद करेंगे ऐसे ही खास पलों को इस खास showreel में। इसके साथ ही देश दुनिया की अन्य खबरों के लिए Dainik Jagran को Koo App पर फॉलो करना न भूलें