सर्दियां शुरू होते ही, हम सबको एक आरामदायक वक्त और एक ट्रिप की बहुत ज़रुरत होती है | साल के ख़त्म होने के साथ सर्दियां ट्रिप के प्लान्स को और भी ज़्यादा मज़ेदार बना देती है | हमारे हिमाचल की ट्रिप हो या गोवा के प्लान्स, इन पर डिस्कशन कहीं भी शुरू हो जाते है | इसी के साथ हम सब अपनी ट्रैवेलिंग स्पिरिट को जगा कर वादियों में या फिर समंदर किनारे खो जाना चाहते हैं | क्यूंकि इस भाग दौड़ के साथ हम अक्सर ट्रेवल प्लान्स बना कर भूल जाते है और फिर सही वक्त कभी नहीं बन पाता है | तो क्यों न हम कुछ नया सोचें? कोई नए ढंग से अपने ट्रेवल अपडेट शेयर करें?
इसी ख़ास वक्त में हमारी बात हुई Helly Shah के साथ, जो एक नया ट्रिप प्लान कर रही हैं | Helly Shah को ट्रेवल करना काफी पसंद है और इस बार अपनी ट्रैवेलिंग स्पिरिट को वह एक ख़ास तरह से व्यक्त करना चाहती है | और यह ख़ास वजह Koo App है जहाँ वह अपनी ट्रिप को सिर्फ शेयर ही नही कर रही बल्कि हम सब की कॉमन स्पिरिट को हिम्मत दे रही है |
क्यूंकि ट्रैवेलिंग करते वक्त न्यूज़ और लाइव अपडेट से जुड़े रहना बहुत ज़रूरी है, इसीलिए Helly Shah Dainik Jagran को फॉलो करती है Koo App पर जो आपको सब ख़बरों के साथ जोड़े रखता है | अब आप न थामिए अपनी ट्रैवेलिंग स्पिरिट को और सबके साथ साझा करके इन सर्दियों को और भी ख़ास बनाइये Helly की तरह Koo पर |