Koo: Bharat Ki AwaazKoo: Bharat Ki Awaaz
Clean

koo app : बेस्ट Mother बनने के लिए खास बातें , जुड़ें मदर ब्लॉगर Saru Mukherjee से ।

View descriptionShare

कैसी होती है माँ बनने की Journey: 

माँ बनने की पूरी यात्रा शारीरिक व मानसिक रूप से बेहद खास होती है। एक तरफ जहां आप शारीरिक रूप से अनेंको बदलावों का अनुभव करते हैं तो वहीं भावनात्मक रूप से होने वाले बदलावों का भी आपको अनुभव होता है। आप इस पूरी यात्रा के बाद एक अलग ही महिला के रूप में अनुभव करती हैं। ऐसे में यह यात्रा अपने साथ कुछ चुनौतियां भी लेकर आता है।

परिवर्तन pregnancy के दौरान : 

प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले परिवर्तनों को अच्छे से जानना व समझना आपके इस सफर को और भी खास बना देता है। सही जानकारी के अभाव में आप अपने स्वास्थ्य का अच्छी तरह से देखभाल नहीं कर पातीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मदर ब्लॉगर Saru Mukherjee ने एक खास पहल शुरू की है। जिसमें वो Koo ऐप के द्वारा अपने अनुभवों को साझा करेंगी। साथ ही आपकी बातों को भी सुनेंगी।

खुलकर साझा करें अपने अनुभव :

उनकी इस पहल के जरिए सभी मांए मातृत्व से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा कर सकेंगी। Koo ऐप को माध्यम बनाकर वह देश की महिलाओं को एक साथ लाना चाहती हैं, ताकि सभी माताएं अपने मातृत्व से जुड़े अनुभवों के आधार पर एक दूसरे का मार्गदर्शन कर सकें। Saru इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए Koo App पर 9 अलग भाषाओं में पोल रन करेंगी, जहां वोट करके हर एक माँ अपनी राय दे सकेंगी। Saru Mukherjee भारतीय सोशल मीडिया ऐप Koo पर अपनी भाषा और अपने अंदाज में Koo करने वाली हैं। उनके इस तरीके को फॉलो करते हुए अब एक माँ Koo App पर Koo करके दूसरी माँ की मदरहुड से जुड़ी बातों को न केवल जान पाएंगी, बल्कि उसका समाधान भी दे सकेंगी।

 

आप भी जुड़ें और इस पहल का हिस्सा बनें। साथ ही देश दुनिया की अन्य खबरों के लिए Dainik Jagran को Koo पर फॉलो करना न भूलें।

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • WhatsApp
  • Email
  • Download

In 1 playlist(s)

  1. Koo: Bharat Ki Awaaz

    12 clip(s)

Koo: Bharat Ki Awaaz

हर फेस्टिवल पर हम लोग एक ख़ास वक्त का इंतज़ार करते हैं | पुरे साल की प्लानिंग के साथ हम तरह-तरह की खरी 
Social links
Follow podcast
Recent clips
Browse 12 clip(s)