ये एक बड़ी और दुखद खबर है, देश ने आज एक महान हस्ती को खो दिया है. भारत के महान उद्योगपति, इंसानियत की मिसाल और हर दिल अजीज़ रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. ये खबर देशभर में शोक की लहर पैदा कर रही है. रतन टाटा, वो शख्स जो सिर्फ एक उद्योगपति नहीं थे, बल्कि अपनी दरियादिली और नेकदिली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे.