भारत का डिफेंस सेक्टर 2024 में आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुका है। केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन को प्राथमिकता दी है। इस समय देश में कई अत्याधुनिक हथियार स्वदेशी रूप से निर्मित हो रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और अंतरिक्ष रक्षा जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से प्रगति होगी।