एक फुल टाइम करियर से पहले अपनी पसंद नापसंद को परखने और एक रियल टाइम जॉब के समानांतर अनुभव पाने के लिए इंटर्नशिप ेल बहुत ही अच्छा विकल्प हे। इसी के साथ इंटर्नशिप आपको अपने पेशेवर नेटवर्क बनाने के साथ साथ अनुशंसा पत्रों यानि की letters of recommendation लेने में भी सहायता करता है जो भविष्य में आपको किसी जॉब को अप्लाई करने में काफी मदद करता हे।
राह के इस एपिसोड में हमने काम्या पांडेय और शिवम् गुप्ता से बात की और उनसे उनका इंटर्नशिप का अनुभव जानने की कोशिश की।