Money and MarketMoney and Market
Clean

Money and Market:क्या होती है Stock Market में Short Selling? कैसे दिया जाता है इसे अंजाम?

View descriptionShare

Gautam Adani की कंपनियों के बारे में Hindenburg Research की रिपोर्ट को लेकर इन दिनों बहस चल रही है। Hindenburg Research एक Short Selling Firm है। Short Sellers जो काम करते हैं, उसमें काफी कुछ स्याह-सफेद होता है। Stock Market में Short Selling क्या है? कैसे करते हैं Short Selling? इस Podcast में हम जानेंगे कि Short Selling के जरिये Stock Market में पैसे किस तरह कमाए जा सकते हैं?  

Short Sellers आमतौर पर ऐसी कंपनी को Target करते हैं, जिसका share उनकी नजर में बहुतही Overpriced हो गया हो। फिर वे भाव इस कदर चढ़ जाने की वजहें खंगालते हैं और उसके बारे में रिपोर्ट लिखते हैं। वे निवेशकों से कहते हैं कि वे इनके फंड में पैसा लगाएं। जिस कंपनी के बारे में Short Sellers ने रिपोर्ट लिखी थी, उसी के शेयर वे ब्रोकरों से उधार लेते हैं। फिर उन शेयरों को Overvalued Price पर बेच देते हैं और इसके बाद अपनी रिपोर्ट जारी कर देते हैं।
 
Short Selling करने के लिए Investor किसी कंपनी के Share या Securities खरीदते नहीं बल्कि उन्हें पहले Borrow कर के अपनी पोजीशन बनाते हैं और फिर आज की Market Price पर दूसरे Investors को बेच देते हैं। जिसके बाद जब उस Stock की Price नीचे गिरती है तब उसे सस्ती कीमत में खरीद कर अपनी Position Settle करते हैं। इस तरह वो पहले Borrow किए हुए शेयर्स को Current Market Price पर बेचते हैं और फिर कीमत गिरने पर उन Shares को खरीद कर अपने Borrowed Stocks को Settle करते हैं। मतलब महंगी कीमत पर बेचना और फिर सस्ती कीमत पर खरीदना।

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3n7jRhX

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • WhatsApp
  • Email
  • Download

In 1 playlist(s)

  1. Money and Market

    16 clip(s)

Money and Market

Money & Market है एक जागरण बिज़नेस का पॉडकास्ट जहां हम बात करते हैं, हर उस खबर की जो जुड़ी हैं बाजार  
Follow podcast
Recent clips
Browse 16 clip(s)