Clean

अध्यात्म और आधुनिकता का समागम है राम मंदिर, जानिए क्या है खास | Ram Mandir Special

Published Jan 12, 2024, 1:59 PM

बस कुछ ही दिनों में अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. एक ऐसा दिन जिसका इंतजार 500 सालों से किया जा रहा था. एक ऐसा दिन जिसके इंतजार में न जाने कितनी पीढ़ियां खत्म हो गईं. लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की घड़ी पास आ रही है। 22 जनवरी सोमवार को भगवान राम बालस्वरूप में अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजित होंगे. इस कार्यक्रम के जरिए 22 जनवरी तक हम हर  दिन आपको राममंदिर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे. आज के एपिसोड में आप जानेंगे  कि कैसा होगा प्रभु श्रीराम का धाम, अयोध्या के रामलला के मंदिर के अंदर की कुछ खास जानकारियाँ  भी आप जानेंगे.