Vivo S20 को हाल ही में चाइना सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। जहां इसकी कुछ खूबियों की डिटेल भी मिली है। इसे भारत में V ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया जा सकता है। यानी फोन Vivo V50 सीरीज में लॉन्च होगा। इसे वीवो वी40 के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लेकर आ रही है। इसमें कई अपग्रेड शामिल होंगे।