Big Story HindiBig Story Hindi

दलितों पर कब तक चलेगी 'सिस्टम की लाठी', कब मिलेगा जीने का अधिकार?

View descriptionShare
मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस की बर्बरता का एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा है. किसान दंपत्ति ने पुलिस की पिटाई के बाद कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की. जिसके बाद ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. बेसुध हाल में पड़े अपने माता पिता से उनके बच्चे चिपककर बिलक रहे थे. एक बच्चे ने पिता को अपनी गोद में ले लिया था.

ये हादसा हुआ जब एक एन्क्रोचमेंट ड्राइव के तहत गुना में स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की मदद से सरकारी जमीन पर खेती कर रहे किसान की फसल जेसीबी से बर्बाद कर दी. इसके बाद फसल को बर्बाद होता देख दलित दंपत्ति ने विरोध जताया तो पुलिस ने जमकर घसीट घसीटकर उनकी पिटाई कर डाली. पुलिस के ये बर्बरता मीडिया के कैमरों के सामने हो रही थी. इस घटना का वीडियो लगातार वायरल होता चला गया और आखिरकार सरकार को डीएम और एसपी पर कार्रवाई करनी पड़ी. इस पूरी घटना पर किसने क्या कहा वो आपको बताएंगे लेकिन साथ ही ये भी आपको इस पॉडकास्ट में बताएंगे कि आखिर दलितों पर होने वाले अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं, और उन्हें आत्मसम्मान - जो एक मानव अधिकार है, वो कैसे दिया सकता है. 
  • Facebook
  • Twitter
  • WhatsApp
  • Email

In 2 playlist(s)

  1. Big Story Hindi

    376 clip(s)

  2. Latest on Bingepods

    24,764 clip(s)

Big Story Hindi

सुनिए दिन की बड़ी खबर क्विंट हिंदी के Big Story पॉडकास्ट में Millions of listeners seek out Bingepod 
Social links
Follow podcast
Recent clips
Browse 376 clip(s)